दौसा ,सिकराय ।(रामवीर सिंह गुर्जर संवाददाता) दौसा कठुंबर मेगा हाईवे पर कलोता गांव के पास एक तेज रफ्तार अवैध बजरी ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस एवं अवैध खान एन को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया । दुर्घटना की सूचना के 1 घंटे बाद देरी से पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने जमकर खरी-कोटी सुनाई।
घटना के बाद सैकड़ो लोग जमा हो गए कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने पुलिस एवं खनन विभाग की कार्य साड़ी पर सवाल उठाए लोगों का आरोप था कि अवैध बजरी खनन करने वाले ट्रैक्टर और डंपर बहुत तेज रफ्तार में चलते हैं । क्योंकी इनके तो नंबर प्लेट भी नहीं होती है ,जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है। मृतक युवक की पहचान बड़ी गुवाड़ी कलोता निवासी राहुल गुर्जर के रूप में हुई है। जो अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था की बजरी से भरे अवैध ट्रैक्टर ने राहुल के टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया । पुलिस ने लोगों को समझाईस कर रास्ता खुलवाया । शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा लेकिन लोगों में इस घटना को लेकर रोष है।