चित्तौड़गढ़। खबर रावतभाटा के थमलाव से हैं ।जहां एक दर्दनाक हादसा हो गया पुलिस सूत्रों ने बताया कि थमलाव गांव में तीन युवतियों और एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई। चारों खेत में गई थी जहां पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसलने से चारों लड़कियों की डूबने से मृत्यु हो गई । बताया जा रहा है कि दो सगे भाइयों ने करीब 4 बीघा खेत में एक बड़ा गड्ढा बनाकर बरसात का पानी जमा किया था। जिससे साल भर खेती की जा सके और पानी का लेवल भी ऊपर आ सके । लेकिन यही पाने का गड्ढा उनकी अपनी ही बेटियों का काल का ग्रास बनेगा यह उन्होंने सोचा भी नहीं था। आज चारों लड़कियां जब खेत में गई थी तो उस समय एक लड़की का पांव फिसल गया और उसे बचाने के लिए एक के बाद एक करके तीन बड़ी बहने भी उस खड्डे में डूब गई और डूबने से चारों की मौके मौके पर मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल ,डिप्टी झाबरमल यादव, थाना अधिकारी राजाराम मौके पर पहुंचे । परिजनों की मांग पर रावतभाटा से मेडिकल टीम बुलाकर मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। शव दोनों भाइयों को सौंप दिया गया । पुलिस जांच कर रही है लेकिन प्रथम दृष्टया लग ऐसा ही रहा है कि चारों बच्चियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में ही डूब गई और आसपास कोई नहीं होने से उनको कोई बचा नहीं सका और चारों की मौत हो गई।
तालाब में डूबने से दो भाइयों की 4 बेटियों की दर्दनाक मौत
- Advertisement -
- Advertisement -