
सिरोही-( तुषार पुरोहित ब्यूरो चीफ )पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र की ठंडी बेरी गांव में खेत में कार्य करते समय तार के चपेट में आने से करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी पहुंचाया। पुलिस महिला के करंट की लगने के कारणों की जांच कर रही है।

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के ठंडी बेरी गांव में ठंडी बेरी निवासी शर्मी देवी पत्नी रेशमा राम गरासिया उसके खेत में कार्य कर रही थी। इस दौरान अचानक वहां पड़े बिजली के तारों को छू जाने से वह करंट लग गया और वहीं गिरकर तड़पने लगी। महिला के गिरते ही दूर खड़े लोगों की जैसी ही निगाह पड़ी वे उसे बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी।
घटना की सूचना परिजनों ने पिंडवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस महिला के करंट की चपेट में आने की जांच कर रही है।