जयपुर। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की टीम जयपुर ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा के अनुपात में अधिक नंबर देने पर संदेेह जताते हुये जांच की मांग की गई हैं। टीम के सदस्य श्री प्रेम सिंह बनवासा ने बताया कि आरपीएससी ने हाल ही में जारी किए सिविल सेवा सर्विस परिणाम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार के सदस्यों को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा के अनुपात में अत्यधिक नंबर देना संदेह के घेरे में आता है जो आम विधार्थी के साथ अन्याय है।मंत्री की सिफारिश से रिश्तेदारों के साथ ठगी करना गलत है। ऐसे में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आरएएस परीक्षा परिणाम की जांच सीबीआई से करवाने व गोविंद सिंह के नैतिक इस्तीफे की मांग करता है। इस मौके पर वक्ता प्रेम सिंह बनवासा, भंवर सिंह पीपासर, मनदीप सिंह हुडिल, योगेंद्र सिंह सुराणा, अनिल शर्मा, माल सिंह शेखावत, रामसिंह तारपुरा, मुकेश चौधरी ,रोहित टांक, यसवंत सिंह मौजूद थे।
डोटासरा के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -
- Advertisement -