जोधपुर। डेचू में एक नाबालिग छात्रा ने जिला प्रशासन को सूचना देकर अपना विवाह रुकवाया। मामला डेचु का है ,जहां पर एक नवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने सूचना दी कि उसके परिजन उसका विवाह करना चाहते हैं। उसके लिए 13 दिसंबर का समय तय किया गया है। वह अभी कक्षा में पढ़ती है और उसका जन्म वर्ष 2006 का है । वह अभी नाबालिग है और पढ़ना लिखना चाहती है। लेकिन परिजन उसका विवाह करना चाहते हैं ,ऐसे उसका विवाह रोका जाए।
पुलिस ने भेजा नारी निकेतन
एसपी अनिल कायल के निर्देश पर छात्रा की सूचना पर थाना प्रभारी राजेश विश्नोई मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा के परिजनों से बातचीत कर विवाह रुकवाया और बच्ची को नारी निकेतन केंद्र में भेज दिया।
परिजनों को किया पाबंद
दे चुके आसरलाई गांव में मग सिंह पुत्र भगवान सिंह और अन्य परिवार जनों को पुलिस ने पाबंद किया है विवाह समारोह को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।