राइजिंग राजस्थान के लिए डीग तैयार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
डीग। (मुकेश सैनी) जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान 2024 के लिए डीग जिला पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि दिनांक 23 अक्टूबर, 2024 बुधवार को कामां रोड स्थित श्री राम फार्म हाउस में डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टमेंट मीट का आयोजन किया जाएगा, जबकि जयपुर में 9-11 दिसंबर तक ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राजस्थान को निवेश के लिए प्रमुख स्थान बनाना है। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की बैठक में अधिकारीयों एवं उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आयोजन स्थल, आमंत्रण, कार्यक्रम के व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए। स्थानीय उद्यमियों द्वारा अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में नई इकाईयां स्थापित हो, निवेश बढे, जिससे डीग में नया औद्योगिक वातावरण बने। जिला कलक्टर ने आग्रह किया कि जिले में अधिक से अधिक निवेश लाया जाएं, ताकि उन औद्योगिक एवं वाणिज्यिक इकाइयों में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिल सके। जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले में निवेश बढाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अब तक लगभग 100 करोड रूपये की राशि के निवेश लिए एमओयू प्रस्तावित हो चुके हैं, जिसमें स्टोन, माईनिंग आदि सेक्टर से संबंधित हैं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, आयुक्त नगर परिषद मनोज मीणा, उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी, उपनिदेशक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र चंद्रमोहन गुप्ता, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, जिला उद्योग अधिकारी सूर्यकांत पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना सहित उद्यमी मौजूद रहे।