डिग्गी कल्याण जी यात्रा को खाचरियावास ने किया रवाना

0
- Advertisement -

डिग्गी कल्याण जी की यात्रा को रवाना करते परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,

जयपुर।आज गुर्जर की थड़ी वार्ड 54 से श्री डिग्गी कल्याण जी की यात्रा बसों द्वारा रवाना हुई । जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं महापौर मुनेश गुर्जर तथा वार्ड 54 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नम्रता गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सभी यात्रा में बैंड और डीजे के साथ झूमते हुए साथ साथ चले एवं क्षेत्र के सभी भक्तों ने यात्रा का भरपूर आनंद लिया । कल्याण जी महाराज के दर्शन कर भोजन प्रसादी की गई ।

यात्रा में ॐ देव दर्शन यात्रा समिति के सदस्य गण एवं वार्ड 54 के कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। जिनमें धर्मवीर गुर्जर एडवोकेट, तेजराज गोयल ,गजानंद शर्मा ,समय सिंह यदुवंशी, हरिचरण जगरवाल , डॉ आजाद सिंह, अनिल व्यास, डॉक्टर भूर सिंह बैंसला ,नरेश कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, मोहन काठात ,प्रेम नेता निहाल सिंह ,बनवारी लाल शर्मा ,प्रेम नारायण तिवारी ,जगदीश शर्मा ,जगदीश गुलाटी पदम कुमार, विजय शंकर शर्मा, अरुण गुर्जर , श्याम सुंदर शर्मा एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here