- Advertisement -
जयपुर कॉट्योर शो के दौरान आज से मनेगा फैशन उत्सव
–
जयपुर ।जयपुर में एक बार फिर फैशन की बानगी पेश होगी और टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जयपुर-दिल्ली की मॉडल्स रैंप वॉक करती नजर आएंगी। मौका होगा शनिवार शाम मानसरोवर स्थित अलंकारा रिसोर्ट में जयपुर कॉट्योर शो-2024 सीजन-12 के पहले दिन का, जिसमें 9 डिजाइनर्स अपना कलेक्शन शोकेस करेंगे। शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, कि इन दो दिनों में हैरिटेज, बॉलीवुड, राजस्थान और मॉडर्न-फ्यूजन से संबंधित कलेक्शन रैंप पर उतारे जाएंगे।
इस मौके पर एक्ट्रेस श्रेया शरीन, रुतवी तिवारी, दलजीत कौर, हेलेन शास्त्री आदि जयपुर आएंगी और शो स्टॉपर बनेंगी। साथ ही फैशन जगत के लोग एक मंच पर होंगे।
- Advertisement -