छात्र के पिता ने उद्योग नगर थाने में दी शिकायत
सीकर। (योगेश ऋषिका संवाददाता) शिक्षक द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है ।
सीकर विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्र जतिन बोरण के साथ स्कूल के अध्यापक कमल खोकर द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत छात्र के पिता महेश कुमार बोराण ने उद्योग नगर थाने में दी हैं। थाने में दी गई शिकायत में छात्र के पिता ने शिक्षक कमल खोखर पर आरोप लगाया कि 2 अगस्त को साइंस के अध्यापक कमल खोखर ने कक्षा में आते ही जतिन से कॉपी दिखाने के साथ गाली गलोच करते हुए बाल पड़कर पूरी ताकत के साथ गालों पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया, तथा पीठ पर भी पूरी ताकत से मुक्के से मारपीट की। छात्र गिड़गिड़ाता रहा लेकिन शिक्षक ने उसे नहीं छोड़ा। तथा उक्त घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताने पर साइंस में फेल करने की धमकी दी गई । शिकायत में महेश बोराण ने बताया कि उक्त घटना के बाद बच्चा इतना भयभीत हो गया की स्कूल जाने से भी इंकार करने लग गया। उद्योग नगर थाने में दी गई शिकायत पर शिक्षक कमल खोखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पुलिस को मारपीट का वीडियो भी दिया है ,जिसमें टीचर स्टूडेंट के साथ क्लास में मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है।