नीमराना (सुनील मेघवाल)
अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का ले संकल्प: महंत नाथ महाराज
नीमराना । सुनील मेघवाल वरिष्ठ संवाददाता के नीमराणा के जापानी जोन स्थित निजी यूनिवर्सिटी में रविवार को महर्षि कपिल वन,वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति नीमराना के द्वारा एक मेव लक्ष्य पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुड़ी आश्रम मठ जाट बहरोड़ के मठाधीश महंत फूलनाथ महाराज के द्वारा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किए गए जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुति प्रस्तुत दी ।मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल संजय शुक्ला व समाजसेवी एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता विजेंद्र महलावत जाट बहरोड़ रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह,नीमराना फोर्ट पैलेस के एडमिन लायजन मैनेजर सतीश कुमार भार्गव,पूर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर,घिलोट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव राजा सोनी,पूर्व शिक्षाविद राजसिंह चौहान, पर्यावरण प्रेमी भूपेंद्र सिंह चौहान,पुष्पेंद्र चौहान,सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गुर्जर,भाजपा नेता संदीप चौधरी,करम सिंह यादव, दा बेस स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार सैन रहे। मुख्य अतिथियों ने पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली गई। अतिथियों का पर्यावरण प्रेमी भूपेंद्र सिंह चौहान ने स्वागत आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विनोद,पवन कुमार सैन, हरमेंद्र शेखावत,महेंद्र सिंह बहादुर,दीपक पटेल, दाबेस स्कूल के प्रिंसिपल सुनील सैन आदि लोग मौजूद रहे।