Home latest जोधपुर में बंद का व्यापक असर, एससी, एसटी के लोगों ने निकाली...

जोधपुर में बंद का व्यापक असर, एससी, एसटी के लोगों ने निकाली रैली

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जोधपुर । (दयाल सिंह सांखला) जोधपुर में आज संपूर्ण भारत बंद का आह्वान अनुसूचित जाति में जनजाति के संगठनों द्वारा किया गया है । इस भारत बंद को देखते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है । इसके अलावा पुलिस की विशेष टुकड़ियों को भी विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है । जोधपुर कमिश्नरेट में चपे चपे पर पुलिस बल तैनात है । तो वहीं जोधपुर के विभिन्न संस्थान आज बंद रखे गए हैं । स्कूल कॉलेज में अन्य संस्थान भी आज बंद रखे गए हैं ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240821-WA0049.mp4

इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर तमाम संस्थान आज बंद रहेंगे । इस दौरान शांतिपूर्ण बंद रहे इसको लेकर के पुलिस ने पूरे एतिहात बरत रही है । इधर व्यापारी संघ की ओर से दोपहर 1:00 तक बंद का समर्थन किया है । वही 1:00 बजे बाद संस्थान खोलने का निर्णय भी किया गया ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240821-WA0031.mp4
बाइट – आनंद आजाद भीम आर्मी सेना अध्यक्ष

इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र कुमार डीपी पूर्व डीसीपी वेस्ट लगातार नजर बनाए हुए हैं । एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तॆनात किया गया है । शांतिपूर्ण बंद रहे इसको लेकर के पहले भी हिताय दी जा चुकी है । वहीं पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है । आज बंद के आह्वान को देखते हुए भीम आर्मी सेना के साथ-साथ अन्य संगठन जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर एकत्रित होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे । वहीं भीम आर्मी के आनंद आजाद ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम विरोध कर रहे हैं । माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हमारी जातियों को बांटने का कार्य कर रही है हम निवेदन करते हैं कि हमें जातियों में ना बाटे ‌।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240821-WA0029.mp4

बाइट – आलोक श्रीवास्तव डीपी पूर्व जोधपुर पुलिस कमिश्नर रेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version