भरतपुर। राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता
जेसीआई भरतपुर सखी द्वारा 14, 15 अगस्त को दो दिवसीय एक विशाल प्रदर्शनी फैशन फेयर का आयोजन होटल ग्रांड सी पी में किया जा रहा है । जेसीआई भरतपुर सखी अध्यक्ष हिमानी खुराना पास्ट प्रेसिडेंट प्रीति महेश्वरी अलीना गोयल शैली गर्ग बबीता शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की पहल करते हुए और महिला उद्यमियों के विकास के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है ।
यह प्रदर्शनी रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में होटल ग्रांड सी पी में 14 और 15 अगस्त को सुबह 11:00 से शाम 7:00 बजे तक लगाई जाएगी । इसमें महिला उद्यमियों द्वारा कुल 22
दुकान लगाई जा रही है |।इनमें राखी अलग-अलग परिधान जैसे डांडिया ड्रेस ,राजपूताना पोशाक ,सूट ,साड़ी वेस्टर्न ड्रेस ,ज्वेलरी ,ठाकुर जी की पोशाक ,फुटवियर्स, परफ्यूम, गिफ्ट हैंपर होम डेकोरेशन आदि की दुकानें शामिल हैं। इसी के साथ सभी के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए गेम जॉन ,खाने-पीने की विभिन्न दुकान जैसे फास्ट फूड और चार्ट कॉर्नर भी लगाया जा रहा है।|इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा हंसिका गुर्जर करेगी उद्घाटन समारोह की विशिष्ट अतिथि गायनी की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सत्येंद्र कौर निदेशक तारा महेंद्र हॉस्पिटल होगी।
| इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई दुकान ही रहेगी। इसके अलावा लकी ड्रा के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग कंपटीशन भी रखे गए हैं जैसे कि पहले दिन महिलाओं के लिए राज्य परिधान और बच्चों के लिए डांस कंपटीशन दूसरे दिन महिलाओं के लिए सिंगिंग कंपटीशन और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कंपटीशन भी रखे जा रहे हैं। इस अवसर पर फैशन फेयर का पोस्टर विमोचन भी किया गया । इस अवसर पर बबीता शर्मा, मृदुला गलवालिया , अंजलि अरोड़ा , शिवानी गोयल भी उपस्थित रहे।