जयपुर । जे.के फाउंडेशन की ओर से सांगानेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इसमें 213 लोगों ने रक्तदान किया । जे.के. फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तदाताओं को एक -एक हेलमेट भी और प्रशस्ति पत्र दिया गया। संस्था के संरक्षक हेमराज टाटीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा और सांगानेर के विधायक अशोक लाहोटी ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया। कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बीएल जाटावत ,प्रधान अभिषेक गोठवाल, पार्षद गिर्राज शर्मा, पूर्व एक्सईएन महेंद्र बैरवा ,रश्मि काकरिया, राजेश अहलूवालिया , मोहन जेवरिया,सुरेश कांस्या, नारायण लाल गुर्जर, के.के. भारद्वाज, महेंद्र शर्मा और भगवान सुलया, खेम चंद गुर्जर मौजूद रहे। संस्था के उपाध्यक्ष कैलाश चंद, सुमन कुमारी, कोषाध्यक्ष रमेश चंद,विनोद टाटीवाल और रोशन लाल की भी सराहनीय भूमिका रही।
- Advertisement -
- Advertisement -