पहाड़ी काटकर बनाये दुर्गम अवरुद्ध रास्ते में सड़क निर्माण कर खुलवाने की मांग
लक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी। मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता उपखण्ड के ग्राम बवली में ऐतिहासिक बाबा जीवनपुरी धाम में पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भामाशाह व समाजसेवी सुरेंद्र सिंह कासेड़ा ने भगवान शिव का महा अभिषेक कर विद्वान पंडितों के सानिध्य में शिव आराधना की। इस दौरान डीडवाना कुचामन जिले के पत्रकारों का स्वागत सम्मान किया गया। भामाशाह सुरेंद्र सिंह कासेड़ा ने गांव की अवाम को हो रही बड़ी समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि बाबा जीवनपुरी धाम से मंगलाना जाने के लिए पहाड़ी काटकर रास्ता बनाया गया था जो आज वर्षो से बन्द पड़ा है सड़क का अभाव है। अगर सरकार इस समस्या की ओर ध्यान देकर अगर जीवनपुरी धाम से मंगलाना के लिए सड़क मार्ग का निर्माण करवा दी तो यहां के व आसपास के ग्रामीणों को मंगलाना से मकराना ,अजमेर आदि शहरों में जाने में आर्थिक व्यव से नही गुजरना पड़ेगा। जीवनपुरी धाम से मंगलाना जाने के लिए पहाड़ी के बीच से सड़क का निर्माण किया जाता है तो मात्र 7 किलोमीटर की ही दूरी रह जाती है मंगलाना जाने के लिए। अभी बवली, उलाणा के ग्रामीणों को मंगलाना जाने के लिए करीब 30 किलोमीटर का रास्ता पर करना पड़ता है। कासेड़ा ने जिले के पत्रकारों से चर्चा करते हुए ऐतिहासिक धरोहर को बचाने व इस रास्ते को दुरुस्त करवाकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। बताया जाता है कि यहां पूर्व में जोधपुर दरबार तक इस धाम पर हाजरी दिया करते थे। इस धाम की आस्था से दूर दूर गांवों को लोग जुड़े हुए है और सावन व भादो मास में यहां बाबा जीवनपुरी की समाधि पर दर्शन करने आते है। इस दौरान रणवीर सिंह, गोपाल सिंह, मोहन मुंडवाडिया, माल सिंह कासेड़ा, सतू सिंह, महावीर सिंह, मेवा राम, समदर सिंह, दिलीप गुर्जर बवली गुढा, दयाल सिंह,गोपाल सिंह,अमरा राम उलाणा, पालड़ी निवसी, सरपंच प्रतिनिधि दयाला राम कुमावत सहित गणमान्य नागरिक मोजूद रहे।