जिला कलेक्टर ने खड़े रहकर भरवाए गड्ढे!

0
- Advertisement -

नेशनल हाइवे 48 पर जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन सक्रिय!

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कोटपुतली। महेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता नेशनल हाइवे 48 पर लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला मौके पर सक्रिय रहा।
कलेक्टर अग्रवाल ने फ्लाईओवर निर्माण के धीमे कार्य और क्षतिग्रस्त सर्विस लाइन के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्या का मौके पर शाम 6 बजे पहुंच कर जायजा लिया और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को सर्विस लाइन की मरम्मत और गड्ढों को तुरंत भरने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्वयं खड़े रहकर गड्ढे भरवाए।


कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि गड्ढों को भरने का काम दिन रात चल रहा है। हाइवे पर ट्रेफिक जाम की स्थिति कंट्रोल करने के लिए सर्विस लाइन दुरूस्त की जा रही है, जल्दी ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी।


मौके पर एसपी वंदिता राणा, डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क और एसडीएम बृजेश चौधरी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here