जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने न्यायालय का निरीक्षण, वृक्षारोपण का दिया संदेश

0
- Advertisement -

सांभर लेक। ( आनंद प्रकाश वर्मा वरिष्ठ संवाददाता ) खबर जयपुर जिले के सांभर कस्बे में स्थित न्यायालय परिसर में आज माननीय जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जयपुर जिला अजीत कुमार हिंगर ने मंगलवार को सांभर लेक मुख्यालय पर न्यायालय का निरीक्षण किया । न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारिगण, अधिवक्तागण, न्यायालय स्टाफ आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया। साथ ही सभी न्यायिक अधिकारी गण व बार एसोसिएशन सांभर झील के अध्यक्ष व सचिव द्वारा भी व्रक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश अजीत कुमार हिगड ने वृक्षारोपण के उपरांत उनके समुचित संरक्षण व देखभाल के निर्देश दिए, तथा सभी से अधिकाधिक वृक्ष लगाये जाने कि अपील की।
माननीय अजीत कुमार हिंगर ने इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन सांभर लेक के कार्यक्रम में भाग लिया जहा बार एसोसिएशन सांभर की कार्यकारिणी द्वारा माला व साफा पहना कर सम्मान किया गया, इसके पश्चात जिला एवम सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायिक परिसर में बनी लिफ्ट का उद्घाटन किया और कहा की इससे वरिष्ठ अधिवक्ता जनों को सुविधा रहेगी। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा बार के विकाश कार्यों हेतु सहयोग का आश्वाशन दिया।इस अवसर पर अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स.2, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स 1, अरविंद कुमार जांगिड़, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा० ऋचा कौशिक, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री लमोरिया, दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, दी बार एसोसिएशन सांभर लेक के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा , सचिव रतन लाल चौधरी, अधिवक्तागण, मुंशीगण व न्यायालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here