जस्टिन टुडो को याद आया अंतरराष्ट्रीय कानून, भारत बोला नहीं किया कानून का उल्लंघन

0
- Advertisement -

नई दिल्ली भारत और कनाडा के बीच राजनीतिक तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है भारत के सख्त दुख के बाद कनाडा में अपने अतिरिक्त राजनीत को वापस बुला लिया है इस मामले में भारत पर अंतरराष्ट्रीय मंडलों की अनदेखी का आरोप लगाया गया साथी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कनाडा राजनीतिकों पर भारत सरकार की कार्यवाही भारत और कनाडा में लाखों लोगों के लिए सामान्य जीवन को मुश्किल बना रही है भारत के विदेश मंत्रालय ने किनारो को खारिज कर दिया और कहा कि मामले में अंतरराष्ट्रीय नियमों का कोई उलघंन नहीं हुआ है। अमेरिका की विदेश विभाग के प्रवक्ता में मृत्यु मिलने प्रतिक्रिया देते हुए बताएं उन्होंने कहा कि कनाडा ही राजनीतिकों के भारत से जाने पर जनता जाता ही और कहा कि हम उम्मीद करते हैं नई दिल्ली राजनीतिक संबंधों पर 1961 विएना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्व को बरकरार रखेगी मिलने कहा कि कनाडा सरकार की मांग के जवाब में हम उनके राजनीतिकों के भारत से जाने से चिंतित है मिलन ने कहा मतभेदों को सुलझाने के लिए जमीन पर राजनीतिकों की जरूरत होती है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here