जय हिन्द स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते तीन मैडल

0
- Advertisement -

68 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत)। निकटवर्ती भोजपुरा गांव में विजेंद्र बाल भारती स्कूल में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (17 आयु वर्ष) जयपुर ग्रामीण 2024 -25 का आयोजन हुआ। जिसमें रामजीपुरा खुर्द ग्राम की जय हिन्द किड्स पैराडाइज स्कूल में संचालित सी.एस.टी. एकेडमी के खिलाड़ियों ने इंडियन राउंड छात्र वर्ग में तीनों ही मैडलों पर कब्जा किया।


प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्रदीप वर्मा, सेकंड स्थान सिल्वर मेडल दिव्यांश कुमावत और तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मेडल निखिल कुमार रहे। गोल्ड मैडल पाने वाला प्रदीप वर्मा एक अनाथ बालक है, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामजीपुरा कलां की नौवीं कक्षा का विद्यार्थी है। दिव्यांश कुमावत और निखिल कुमार पार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोबनेर में अध्यनरत है। जय हिन्द किड्स पैराडाइज स्कूल के निदेशक रामप्रसाद कुमावत ने बताया कि तीनों ही विद्यार्थी गत दो वर्षों से रोज 5 से 7 घंटे नियमित अभ्यास कर रहे हैं। आगामी 4 से 11 अक्टूबर को राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता नीमराणा (अलवर) में यह तीनों विद्यार्थी जयपुर ग्रामीण टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here