बीजेपी 14, कांग्रेस 8, गठबंधन की 3 सीटों पर जीत
वैभव गहलोत चुनाव हारे

जयपुर । लोकसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस पार्टी ने 10 साल बाद लोकसभा चुनाव में खाता खुला है। लगभग 11 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है ।इनमें से कई सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीत कर चुकी है। वहीं 14 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत रहे हैं ।इनमें से कुछ उम्मीदवारों का परिणाम आ चुका है ।बीजेपी राजस्थान में 25 सीट जी७तने का दावा कर रही थी, लेकिन यहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि केंद्र में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, लेकिन वहां भी 400 पर का सपना साकार होता हुआ नजर नहीं आया । चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक आए रुझानों में झालावाड़ से दुष्यंत सिंह बीजेपी, दौसा मुरारी लाल मीणा कांग्रेस ,बांसवाड़ा राजकुमार रोत आदिवासी पार्टी, अजमेर भागीरथ चौधरी बीजेपी ,जयपुर मंजू शर्मा बीजेपी, चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी बीजेपी, भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल भाजपा, राजसमंद भाजपा महिमा सिंह, उदयपुर बीजेपी के मन्नालाल रावत, टोंक सवाई माधोपुर हरीश मीणा कांग्रेस ,धौलपुर करौली से भजन लाल जाटव कांग्रेस भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव, पाली से बीजेपी के पी पी चौधरी, श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा, बीकानेर से केंद्रीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल निर्वाचित हुए , झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह, बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को पराजित कर जीत दर्ज की है। वही अलवर से बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री हैं।
वैभव गहलोत चुनाव हारे
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत दूसरी बार चुनाव हार गए हैं। इस बार उन्होंने जालौर से चुनाव लड़ा था और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार वहां पर डटे रहे थे, उन्होंने कई चुनावी सभाएं भी कि यहां तक की प्रियंका गांधी ने भी वहां चुनावी सभा की थी लेकिन इसके बावजूद वैभव गहलोत को करारी हार का सामना करना पड़ा है ।इससे पूर्व जोधपुर में भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने चुनाव हार चुके हैं।

ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव जीते कोटा से बीजेपी के ओम बिरला ने कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को कड़ी शिकस्त दी। ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष है और उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल को चुनाव में कड़े मुकाबले में पराजित किया। इसी तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में जोधपुर में जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजित किया।