जयपुर। जयपुर में भारत के सांस्कृतिक वैभव को बिखरने के लिए जयपुर में 1 से 3 मार्च तक पिक फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय फेस्टिवल के अंदर रामायण के आर्ट पेंटिंग उसके अलावा राजस्थान की सांस्कृतिक कलाएं प्रस्तुत की जाएंगे। अजला फाउंडेशन की सुनीता कसवां एवम आशीष राजपूत ने बताया कि राजस्थान की धरा कला एवम सस्कृति की धरा है और हम अपनी अजला फाउंडेशन के जरिए भारत देश के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन का अवसर इस पिंक फेस्ट के जरिए दे रहे है । इस 3 दिवसीय फेस्ट में सभी जयपुर के नागरिकों को आ कर कला के बारे मै समझने जानने का अवसर मिलेगा।