जयपुर के कानोता बांध पर चली चादर, ढूंढ नदी में सालों बाद आया पानी

0
- Advertisement -

बस्सी – जयपुर । (महेश शर्मा संवाददाता) एक बार फिर कानोता बांध लबालब भर गया है और कानोता बांध से चादर चल गई है ।आसपास के इलाकों में खुशी की लहर है। बुधवार रात से बारिश आने के बाद 6 इंच पानी आया और पूरे दिन पर बड़ी संख्या में लोग कानोता बांध देखने पहुंचे। आपको बताने की बाद दूसरी बार चादर चली है। लगभग 20 साल पहले इसका निर्माण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल के दौरान हुआ था ।यह 17 फीट भराव क्षमता का है।


कानोता बांध की गहराई 17 फिट है 13.78 mcum पानी की क्षमता बांध की, 2.59 किलोमीटर लंबाई और 402 वर्गमीटर कैचमेट एरिया है बांध का। इस बांध का निर्माण कृषि के उद्देश्य से किया गया था ।बांध के भरने से कानोता बांध से सांभरिया, बराला, अचलपुरा समेत दो दर्जन से अधिक गांवों को फायदा, होगा। ढूंढ नदी में पानी आने से लोगों के चेहरे खिल गए ।लोगों ने सालों बाद नदी में बहता हुआ पानी देखकर आनंद लिया। हालांकी नदी के केसमेंट एरिया में कुछ बच्चे फंस गए थे जिन्हें बचा लिया गया है। नदी में कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके अस्थाई झोपड़ियां बना रखी है वह काफी सारी उनको नुकसान हुआ है कुछ दिन पहले 20 बीघा में बसाई हुई अवैध कॉलोनी की बाउंड्री वाल सर की आधी थोड़ी थी का तोड़ा सा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here