जयपुर की 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

0
- Advertisement -

जयपुर। आज जयपुर बम ब्लास्ट की बरसी भी है और इसी दिन जयपुर के37 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपलों को सुबह-सुबह ही ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है ।जब प्रिंसिपल्स में अपने-अपने मेल खोले तब उन्हें धमकी की जानकारी मिली । इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में इसकी सूचना दी ,इसके साथ ही हड़कंप बच गया और पुलिस ने स्कूलों की तलाश शुरू कर दी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सभी स्कूल के प्रिंसिपल्स ने बच्चों को घर भेज दिया है। कई स्कूलों की तलाश ली गई ।लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला है । पुलिस मेल की जांच कर रही है कि कहां से भेजा गया है क्यों भेजा गया है ।पुलिस का मानना है कि यह जानबूझकर की गई हरकत है ,जिससे लोगों को डराया जा सके और परेशान किया जा सके ।एक साथ इतने स्कूलों को ईमेल के जगह धमकी मिलना वाकई में चिंता का विषय है ।पुलिस इसकी तह तक जरूर पहुंचेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here