लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर, बस्सी । (महेश शर्मा) जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी हिंगोनिया गौशाला पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने गायों के अनाथ बच्चे ,जानवर दूध नहीं पिलाने वाली गाय के बच्चे, हरा चारा घास की खेती, बायोगैस प्लांट बाड़ा का, पशु चिकित्सालय गंभीर रूप से घायल नन्दी शाला व ICU का भी अवलोकन किया।
मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी लेकर गायों की देख रेख के जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर ने गायों के बाड़े में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान SDM मुकुट चौधरी ,महाराज प्रेमानंद महाराज, रघुपति दास ,डॉ आर एस मीणा मौजूद रहे।