जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में रिश्वत लेते पटवारी और दलाल गिरफ्तार

0
8
- Advertisement -

चिड़ावा पिडावा ( ओम प्रकाश शर्मा) झालावाड़ जिले के पिड़ावा में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरों मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और उसके दलाल को 3000 हजार रूपये की रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही इन दोनों के आवास और अन्‍य ठिकानों पर तलाशी जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे परिजन द्वारा खरीदी गई जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में हल्का पटवारी रमायदलपत तहसील पिड़ावा द्वारा 3000 /- रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम के आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए राकेश कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी खेरखेड़ा तहसील अकलेरा जिला झालावाड़, हाल रिजर्व पटवारी तहसील पिड़ावा, हाल अतिरिक्त चार्ज हल्का पटवारी रमायदलपत तहसील पिड़ावा जिला झालावाड़ तथा दलाल ( प्राईवेट व्यक्ति) समीर अंसारी पुत्र रहीश अंसारी निवासी स्टेट ऑफ इण्डिया के सामने, पार्वती कॉलोनी पिडावा जिला झालावाड़ को परिवादी से 3000 /- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श
दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपीयान से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
एसीबी महानिदेशक, भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here