पुष्कर। दिनेश पाराशर वरिष्ठ संवाददाता प्रधान वराह घाट पर , छोटी बस्ती के लोगो ने एवम कांग्रेस के कार्यकताओं ने सीवरेज के पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले के योगदान हेतु आरटीडी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर का स्वागत किया।
गौरतलब है कि छोटी बस्ती में बारिश के दौरान जल भराव के कारण लोग, स्थानीय निवासी काफी परेशान रहते थे लोगों की मांग पर आरटी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के प्रयासों से यह कार्य हुआ । छोटी बस्ती से नाला सीवरेज पंप तक बनाया गया। इस दौरान पालिका के उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने भी धर्मेंद्र राठौर के कराए गए कार्य की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
मौसम शर्मा ने बताया की मोनू राजपुरोहित,मनीष जाखेटीया , गणेश गुरु, नन्द पंवार,भरत नंदवानी, डॉक्टर प्रेम, सत्तू शर्मा व शशिकांत शर्मा, चंद्र प्रकाश तिवारी,रिशु तुंदवाल व क्षेत्र वासियों ने वर्षों की पानी भरने की समस्या का निदान कराने पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनका आभार जताया। राठौड़ के साथ में अरुण पाराशर बैजनाथ पाराशर हेमंत जोधा शैलेश अग्रवाल भी थे। दिनेश पाराशर पुष्कर
छोटी बस्ती के लोगो एंव कांग्रेस के कार्यकताओं धर्मेंद्र राठौर का क्या स्वागत
- Advertisement -
- Advertisement -