लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़। (प्रियंका माहेश्वरी) बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में बालिकाओं को किसी भी अप्रिय स्तिथि से निपटने में सक्षम बनाने व उनमें आत्म-विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनार्न्तगत पीपलखूंठ स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले छात्रावास पीपलखूंट की बालिकाओं का ग्राम पंचायत पीपलखुंट सभागार में संचालित 5 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सुश्री नेहा माथुर ने बताया की आत्मरक्षा प्रषिक्षण में कुल 50 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की महिला कोंसटेबल देवा एवं पुष्पा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओ का रक्त समूह और हिमोग्लोबिन वजन और ऊंचाई आदि की माप की गई। अंतिम दिवस बालिकाओं को थाना पीपलखूंट का भ्रमण करवाया गया जहां थाना प्रभारी कमल चंद द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली और पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया गया।
सुपरवाइजर महिला अधिकारिता त्रिलोक राज सिंह द्वारा बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक इंदिरा मीना, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पीपलखूंट के परामर्षदाता प्रीति शर्मा, लक्ष्मी मीणा, ग्राम साथिन सुरता मीना आदि उपस्थित रहे।