चोरों से जेके सीमेंट से चुराए गए, एक करोड़ 20 लाख लाखरुपए बरामद

0
- Advertisement -

मौलासर थाने की रही त्वरित कार्यवाही


निंबाहेड़ा से चोरी किए गए रुपए मौलासर मॆं बरामद

निंबाहेड़ा की जेके सीमेंट कंपनी के रुपए किए थे चोरी, थाने मॆं 12 लाख 50 हजार चोरी होने का मामला दर्ज

लेकिन बरामद हुए 1 करोड़ 20 लाख रूपए,
आरोपी कर्मचारी अंकित मोरे ने अपने मामा के घर पर रखा पैसे से भरा बैग

डीडवाना ,कुचामन। श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता जिले की मौलासर पुलिस थाने ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चितोड़गढ़ के निंबाहेड़ा की जेके सीमेंट कंपनी से चोरी हुए एक करोड़ 20 लाख रुपए बरामद किये गये है। यह राशि आरोपी के मामा के कुचामन स्थित घर से बरामद की गई है। मामला बेहद रौचक है। यह पूरी घटना हुई निंबाहेड़ा में, जहां जेके सीमेंट कंपनी के रूपए कर्मचारी अंकित मोरे ने चोरी किये और अपने मामा के घर छुपा दिये। कंपनी के प्रतिनिधि की तरफ से इस चोरी को लेकर निंबाहेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

जिसमें मौलासर निवासी कंपनी के कर्मचारी अंकित मोरे पर चोरी का संदेह जताया और 12 लाख 50 हजार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दी। निंबाहेड़ा पुलिस ने इसकी सूचना मौलासर पुलिस को दी ताकि अंकित मोरे के घर व उसके परिचितों के यहां तलाशी की जा सके। यहां मौलासर पुलिस ने आरोपी के मामा के कुचामन स्थित घर की तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई। जो राशि बताई थी उससे कई गुना ज्यादा राशि एक बैग में मिली।पुलिस ने इन नोटो को गिना तो एक करोड़ 20 लाख रुपए हुए जिन्हें मौलासर पुलिस ने जप्त कर लिया। साथ ही चितोड़गढ़ की निंबाहेड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना भी दी है। रिपोर्ट में राशि 12 लाख 50 हजार चोरी होना ही बताया, लेकिन चोरी हुए थे 1 करोड़ 20 लाख। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आयकर विभाग को विश्व की सूचना दे दिय

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here