लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
चोरों ने दिखाया दम, तीसरी बार की 21 भेड़ें चोरी
— रेनवाल इलाके में एक माह में भेड़ चोरी की तीसरी वारदात
— डूंगरी खुर्द की नदी से चोरों ने 21 भेड़ की पार,
— सूचना पर जोबनेर डिप्टी नरेंद्र कुमार पहुंचे मौके पर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत ) रेनवाल थाना इलाके में भेड़ चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों का दुस्साहस इतना की एक महीने में ये थाना इलाके में तीसरी बार भेड़ चोरी हुई है। पहले दो बार रेनवाल शहर में तो अब तीसरी बार क्षेत्र के डूंगरी खुर्द गांव की नदी में 21 भेड़ चोरी हुई है।
चोरी की घटना की रिपोर्ट रेनवाल थाने में दर्ज करा दी गई है। चोरी की सूचना पर डीवाईएसपी नरेंद्र कुमार एवं रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि इससे पहले रेनवाल शहर में पिछले दिनों दो रेवड़ से चोरी हुए 9 गधों और 42 भेड़ों को ढूंढने को लेकर गुर्जर समाज के सैंकड़ों लोगों के द्वारा दो बार थाना परिसर धरना दिया गया था। दूसरे धरने के दौरान जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार ने आठ सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर को इसका प्रभारी बनाया था।
हालांकि रेनवाल पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को पकड़ा और 8 गधे भी बरामद कर लिए, लेकिन शेष भेड़ और शेष आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा। अब इसके बाद बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे ये फिर तीसरी घटना हो गई है। तुलसाराम गुर्जर पुत्र मोतीराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी खालड्या, कासेड़ा, नावां जिला डीडवाना हाल निवासी डूंगरी खुर्द की चार भेड़ और हीरालाल गुर्जर पुत्र त्रिलोक गुर्जर उम्र 50 साल निवासी बिलावर थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर की 17 भेड़ें चोरी हुई है। जिसकी रिपोर्ट रेनवाल थाना में दर्ज कराई है। इसकी जांच डीवाईएसपी नरेंद्र कुमार कर रहे हैं।