Home rajasthan चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नागौर। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस की ओर से वाहन चोरी की वारदातें रोकने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार एवं वृताधिकारी वृत डेगाना रामेश्वरलाल साहरण के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना पादूकलां सुनिल चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश (28) पुत्र बाबूराम जाति जाट निवासी रोहिसडा डोडियाना व किशोर भाटी (21) पुत्र मदन भाटी जाति बावरी निवासी बिखरनियाकलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। ज्ञात रहे कि 16 अगस्त को प्रार्थी भरत पुत्र जगदीश जाति माली निवासी रियांबड़ी पुलिस थाना पादूकलां ने उपस्थित थाना होकर कस्बा रियांबड़ी से अपनी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 21 एसएन 9897 चोरी होने की रिपोर्ट पेश की थी। इस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मोटरसाइकिलें बरामद की गई। इस टीम में हैड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल नरेंद्र, राजकुमार, मनीष, कुशलराज शामिल रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version