चीता, मेहरात, काठात, घोड़ात जातियों ने कभी इस्लाम स्वीकार नहीं किया

0
- Advertisement -

चीता मेहरात चौहान सेना ने मुख्यमंत्री का जताया आभार,
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। चीता, मेहरात, काठात, घोड़ात जातियां ने कभी इस्लाम स्वीकार नही किया था, ओर ना ही इस्लाम को मानते है, यह शुद्ध रूप से सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज है।
यह बात रविवार को आशापुरा माता धाम मैं चीता मेहरात चौहान सेना के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति किसी भी धर्म को माने हमें कोई आपत्ति नही है पर हमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज को आप जबरन मुस्लिम नहीं बता सकते है। आज के तथाकथित राजनीतिक लालसा रखने वाले लोग इस चौहान वंश का इस्लामीकरण करने पर जोर डाल रहे है। हमारे वंशजों को मुस्लिम बताने का प्रयास किया जा रहा है जो गलत है।


उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चीता, मेहरात, काठात, घोड़ात जातियों को ओबीसी मुस्लिम आरक्षण से बाहर निकालने वाले वक्तव्य का आभार जताया। इस दौरान रतना चीता, उगमसिंह, सूरजप्रताप सिंह, प्रफुल्ल सिंह चौहान, छोटूसिंह व नवलसिंह उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here