Home crime चाकू की नोंक पर देर रात बेवा महिला से लूट,लाखों के गहने...

चाकू की नोंक पर देर रात बेवा महिला से लूट,लाखों के गहने लेकर फरार

0

पीसांगन , अजमेर। (ओमप्रकाश संवाददाता )थाना क्षेत्र के कालेसरा में बीती देर रात 3 बजे चाकू की नोक पर 55 वर्षीय बेवा महिला से लाखों रुपयों के गहने लूटकर तीन नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। वही एक नकाबपोश का नकाब मौके पर ही छूट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के मुताबिक पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में रात्रि में मकान की दीवार फांदकर तीन नकाबपोश बदमाशो ने कमलादेवी जाट के मकान में प्रवेश करते हुए। चाकू की नोंक पर सोने चांदी के आभूषण लूट कर ले गए। पीड़िता कमलादेवी जाट के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने जब वह अपने घर में सौ रही थी, उस दौरान उससे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर सोने का बोर,सोने की कंठी,सोने के मादल्या व चांदी की कनकती और पाइजेब लूटकर फरार हो गए। सवेरे जाग होने पर डरी सहमी महिला ने जैसे तैसे वारदात की जानकारी पड़ौसियों व रिश्तेदारों की दी। तब सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश आरंभ कर दी। ज्ञात रहे कि महिला के पति रामदेव व पुत्र जितेंद्र का पूर्व में निधन हो चुका था और घर पर महिला अकेली रहती थीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version