नीमराना। (सुनील मेघवाल वरिष्ठ संवाददाता रिपोर्टर सीनर)।घीलोठ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन एवं नीमराना प्रशासन के द्वारा आज शुक्रवार दोपहर को पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा कर पौधरोपण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम पंकज बड़गुजर,बीडीओ राकेश कुमार वर्मा,रीको यूनिट हेड एसआई हसन,घीलोठ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन महासचिव राजा सोनी ने की।मीटिंग में घीलोठ मैन्युफैक्चर्रस एसोसिएशन ने उपखण्ड अधिकारी पंकज बड़गूजर को घीलोठ औद्योगिक एरिया कि विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
घीलोठ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव राजा सोनी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा वृक्षारोपण पर अधिक कार्य करने के तहत आज 2000पौधे लगाए गए।पूरे इंडस्ट्रीज एरिया में 40हजार पौधे लगाने का मुख्य लक्ष्य है।
इस दौरान एसडीएम पंकज बडगूजर,एडिशनल एसपी शालिनी राज,डीएसपी सचिन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में सघन पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अस्ट्राल पाइप से रामकिशन शाह,हैवेल्स इंडिया से विनय कुमार,ओमनी प्लास्ट से अंकुर सिंघला, जिप्सकार्टून से सिद्धार्थ गुप्ता,राहुल पाठक, टेगामैन से दीपक दुआ, कॉंग्रटे से ओम प्रकाश रोहिल्ला,डेंटल हाइड्रोलिक से सुनील कालोनीया,रविंद्र कुमार, दीपक कुमार,मोहित अग्रवाल,प्रियंका चौधरी तन्वी स्पेशल गैसेज सहित बड़ी संख्या उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।