ग्रामीण प्रतिभाएं बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का करें नाम रोशन-विधायक शर्मा

0
- Advertisement -

माण्डलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा के बीगोद,सिंगोली व गोविंदपुरा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

माण्डलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा) गांवो में खेल प्रतिभाओं के सुदृढ विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है स्कूलों के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र में अभावों के चलते पिछड़ने वाली प्रतिभाओं को आगे लाने में अपनी ओर से महती भूमिका निभाएं इस कार्य मे राज्य सरकार द्वारा हरसम्भव प्रयास कर प्रतिभागियों में निखार लाने के लिए जिम्मेदारी से सकारात्मक प्रयास किए जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र के बीगोद कस्बे में जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सम्बोधन के दौरान विधायक शर्मा ने ये विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश वर्मा द्वारा आयोजन में आए अतिथियों का मालाएं-साफे पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। विधायक शर्मा ने 12 बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को अयोध्या मन्दिर प्लेन से दर्शन कराने,सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा,कोटड़ी प्रधान करणसिंह,उप जिलाप्रमुख शंकरलाल गुजर,जिपस हरिलाल जाट, नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी,पार्षद अनिता सुराणा,नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रमभट, सरपंच साहना परवीन सहित गणमान्य लोग मोजुद रहे। विधायक शर्मा द्वारा सिंगोली में जिला स्तरीय कब्बडी व गोविंदपुरा ग्राम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कर प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here