देर रात तक चले कार्यक्रम में नगर हुआ भाव विभोर !
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली । (महेश कुमार सैनी )गौ-सेवार्थ संगीतमय सुंदरकांड समिति द्वारा,चतुर्थ वार्षिकोत्सव के अवसर पर ” एक शाम गौ माता के नाम ” भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के कृष्णा टाकीज रोड पर किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ गौ ऋषि संत प्रकाश दास की मोहक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भाव विभोर किया। उपस्थित श्रद्धालु भक्ति के रंग में झूम उठे।
शोभायात्रा में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा जयसिंह गौशाला से शुरू होकर श्रीराम भवन में विसर्जित हुई। जहां हजारों महिलाओं ने कलश के साथ यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान कस्बा पुरी तरह से सनातन धर्म के रंग में रंगा नजर आया। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
पंगत प्रसादी का भक्तों ने लिया आनंद
इस उपरांत शाम को पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। रात्रि में आयोजित हुए भजन संध्या कार्यक्रम में गौ ऋषि तपस्वी संत प्रकाश दास की प्रस्तुति।
भजन संध्या में झूमे भक्त
अंतरराष्ट्रीय गौ ऋषि संत प्रकाशदास महाराज भजन संध्या में पहुंचे तो अचानक से पूरे माहौल में उत्साह का संचार दो गुना हो गया। प्रकाशदास महाराज के वीर और भक्ति रस के भजनों से सभी में उत्साह भर गया। प्रकाशदास महाराज के भजनों पर सभी श्रद्धालु झूमने-थिरकने लग गए। प्रकाशदास महाराज ने देशभक्ति से ओतप्रोत भजन भी प्रस्तुत किए। साथ ही बजरंग बाला फेरू थारी माला…, हर-हर महादेव…, गिरधर आओ तो सही… सहित अनेक लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान सभी श्रद्धालु एक टक मंच को निहारते हुए भजन रूपी सरिता का आनंद ले रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में समिति संयाेजक जितेन्द्र जोशी ने सभी आंगतुओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रजत जिंदल, सीताराम बसंल,अरविंद सैनी, प्रदीप अग्रवाल, शशि मित्तल, विश्वनाथ सोनी, महेंद्र सैनी, नितिन जोशी, विनोद जोशी सहित बड़ी संख्या में गौ भक्तों सहित हजारों नगरवासी उपस्थित रहें।