लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
मकराना।( अब्दुल सलाम गैसावत वरिष्ठ संवाददाता) मकराना नगर परिषद क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की दुश्वारियां हो रही है। जिसके चलते शहर के गौडा बास क्षेत्र में युवाओं ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के पूर्व सभापति पार्षद शौकत अली गौड के अथक प्रयासों के कारण यहां से कचरे को हटाये जाने की कार्रवाही भी की गई। इसके अलावा पूर्व सभापति शौकत गौड ने गौडा बास सब्जी मंडी में दूसरे मोहल्लों का कचरा डाले जाने पर नाराजगी जताई और गौडा बास सब्जी मंडी से कचरे को शीघ्र हटाये जाने के लिये मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को ज्ञापन सौपा। नगर परिषद की आयुक्त दुर्गा कुमार को जानकारी देते हुए कचरे को हटाये जाने की मांग की।
कचरा डालने से रास्ता सिकुड़ा बीमारियों का डर
गंदगी के कारण पूरा मार्ग सिकुड चुका है और यहां का माहौल दुर्गंधमय बना रहता है। जहां पर कचरा डाला जा रहा है उसके ठीक सामने नगर परिषद द्वारा सुलभ शौचालय भी बनाया गया है व सुलभ शौचालय की सिढियों तक कचरा फैले होने के कारण इसका भी उपयोग कोई नहीं कर पा रहा है। वही विधायक ने नगर परिषद आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा करते हुए उक्त समस्या के समाधान की कार्रवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद इफ्तेखारूद्दीन गैसावत, मोहम्मद इरशाद गैसावत, पार्षद प्रतिनिधि मंसूर अख्तर चौधरी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अनवर गहलोत, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, बिरदाराम नायक आदि मौजूद थे।