गोमा सागर ने विशेष बच्चों संग मनाया जन्मदिन

0
- Advertisement -

जयपुर। सम्बल समिति विद्यालय मथुरा वाला बगरु विधानसभा में संचालित विद्यालय में मेंटली रिटायर्ड बच्चों के साथ सागर फाउंडेशन की संयोजक,बगरु विधानसभा क्षेत्र की जनसेविका, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी,उपाध्यक्ष जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी गोमा सागर ने मनाया। सागर ने कांग्रेस व फाउंडेशन की टीम व सम्बल के बच्चों से केक काटवा कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

इस अवसर पर बच्चों को फल, मिठाई, बिस्किट वितरित की गई। साथ ही सीमित परिसर के बाहर परिंदों के लिए परिंडे बांधे गए। समिति की संयोजिका अलका सक्सेना परिंडो की देखभाल व रखरखाव का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अमित मेहरड़ा, जिला प्रभारी सीकर, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गिरधारी बेदी, बगरु विधानसभा प्रभारी मुकेश सामोता, जितेंद्र, हेमराज, हंसराज, बाबूलाल विष्णु उपस्थित रहे। समिति की संयोजिका अलका सक्सेना ने अपनी टीम के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here