श्री गंगानगर ।करणपुर से कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का लंबी बीमारी के चलते एम्स अस्पताल में निधन हो गया है । वे कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक थे पूर्व गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं और तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें करणपुर से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वह किडनी खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे ।उन्हें एक दिन पहले ही जयपुर से दिल्ली एम्स अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां उनका सवेरे 4:00 बजे निधन हो गया। उनके निधन के बाद चुनाव आयोग ने श्री करनपुर में चुनाव निरस्त कर दिया है ।अब चुनाव आयोग जल्दी ही करणपुर में चुनाव की तारीख तय करेगा। अब राजस्थान में 199 सीटों पर ही चुनाव होंगे। गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी के गोविंद सिंह डोटासरा समिति अन्य नेताओं ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है,साथ ही शौक संतत परिवार को यह दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
गुरमीत सिंह कुन्रर का निधन
- Advertisement -
- Advertisement -