श्रीठाकुर जी ने किया जल नौका विहार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी ( जलझूलनी ग्यारस ) को शहर सहित आसपास के गांवों के मंदिरों में एवं घरों में श्रीठाकुर जी के विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी का डोल परिक्रमा कार्यक्रम होने के बाद शहर के चिलवाली बांध सरोवर में श्रीठाकुरजी ने जल नौका विहार किया।
शहर के श्रीकृष्ण बिहारी जी गिरधारी जी महाराज के बड़ा मंदिर, श्री गोपाल जी का मंदिर, गोविंददेवजी का मंदिर, राधामधवजी का मंदिर, गोपीनाथजी का मंदिर, सीताराम जी का मंदिर, रघुनाथ जी का मंदिर, मोहनजी का मंदिर, मोहनपुरा बालाजी स्थित मंदिर सहित सभी ठाकुरजी के मंदिरों से डोल परिक्रमा निकाली गई। ये डोल परिक्रमा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शहर के बाहर स्थित चिलवाली सरोवर बांध पर पहुंची। यहां पर बड़ा मंदिर के महंत श्री जुगल किशोर शरण जी महाराज ने सभी डोल परिक्रमाओं की सामूहिक रूप से आरती उतारी।
इस दौरान ठाकुर जी की अगुवाई करते हुए जल विहार के साथ महाआरती की गई। सभी के परिवार में सुख शांति, समृद्धि एवं शहर में खुशहाली के साथ विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। इसके बाद चरणामृत एवं प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद एकादशी का व्रत करने वाले उपासक एवं श्रद्धालुओं ने चरणामृत एवं प्रसाद पाकर अपना व्रत खोला। इसके साथ ही गिरधारी जी महाराज एवं गोपाल जी महाराज का भाई मिलन कार्यक्रम भी हुआ।