नीमराना (सुनील कुमार मेघवाल) जयपुर दिल्ली हाईवे मार्ग पर नीमराना के मोहलड़िया गांव समीप रात करीब पौने दस बजे दिल्ली से जयपुर जा रही एक सवारियों से भरी निजी बस , बस के आगे अचानक से गायों का झुंड आने से चालक के ब्रेक लगाने से बस संतुलन बिगड़ गया। बस का संतुलन बिगड़ने से बस डिवाइडर कूद कर दिल्ली रोड़ पर आकर एक ट्रेलर से टकरा गई।हादसे के दौरान दुर्घटना में बस में बैठी हुई एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई।
जबकि घायल हुए जयपुर निवासी अनिल की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। हाईवे पर हुए सड़क हादसे की चीख पुकार सुनते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बस में फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से नीमराना के सचखंड अस्पताल में घायल सवारियों को भर्ती कराया गया।घटना के दौरान बस में 50 लोग सवार थे। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही नीमराना थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची।हॉस्पिटल में भर्ती कोटपूतली निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा मोहल्ला बडा बास, रोबिन पुत्र राधेश्याम निवासी जयपुर झोटवाड़ा व खंगोती पत्नि हरिराम निवासी जयपुर सहित कई अन्य सवारी गम्भीर घायल बताए जा रहे है, जिनको अलग अलग हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। घायलों का नीमराना के कई अस्पताल में ईलाज चल रहा है।