जयपुर। राज्य के नए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना है कि गांवों में गरीब- से गरीब आदमी को भी शहरों की भांति ही चिकित्सा सुविधा मिले। सीएचसी और पीएचसी पर जांच सुविधा उपलब्ध हो इसी प्राथमिकता पर वे काम करेंगे। सीएचसी, पीएचसी में सारी जांचे हो। गांव के आदमी को गांव में बेहतर इलाज मिले उसे शहर में नहीं आना पड़े। इसके प्रयास होंगे। मुख्यमंत्री की मंशा के अऩुसार काम होंगे। अभी मेरा प्रयास होगा कि चिकित्सा विभाग पूर्व की भांति ही अच्छी तरह से काम करें। पूर्व मंत्री के कार्यों की भी प्रशंसा। गरीब से गरीब आदमी को भी मंहगी से मंहगी दी। गरीब की प्राथमिकता रहेगी। आम आदमी ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर की भी बात सामने आ रही है। स्वास्थ्य महकमा अच्छा काम कर रहा है। जो भी महकमे की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। बेहतरीन कार्य इसके प्रयास किये जाएंगे।
गांव में गरीब को चिकित्सा और जांच की सुविधा मिले- मीणा
- Advertisement -
- Advertisement -