जयपुर। जयपुर के प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर पर बनने वाले रोपवे का शिलान्यास जयपुर शहर के प्रमुख संत महात्माओं के द्वारा किया गया ।इनमें गोविंद देव जी के मानस गोस्वामी ,बड़े भैया प्रवीण भैया, पंचमुखी हनुमान मंदिर की मंदिर के महंत रामरच दास जी महाराज गढ़ गणेश मंदिर के महंत प्रदीप आदित्य और परम प्रचारक धर्म प्रचारक र्म प्रचारक विजय शंकर पांडे ने शिलान्यास किया और विधि विधान से मुहूर्त किया।
आपको बता दें कि से पूर्व में शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया था जिसे मंत्री महेश जोशी करने पहुंचे भी गए थे लेकिन आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग की टीम पहले ही पहुंच गई और निर्वाचन आयोग की टीम ने किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम से कार्य करने से रोक दिया । वहां लगे हुए टेंट और पब्लिक को भी हटा दिया। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने महंत प्रदीप आदित्य को वहां पर संत महात्माओं के साथ रोपवे का शिलान्यास करने की अनुमति दी।