- Advertisement -
मालवीय ज्योति मृदा को मिला इनाम
नई भारतीय। जनता पार्टी की पहली सूची में राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा, ज्योति मिर्धा को नागौर ,चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी ,अलवर से भूपेंद्र यादव ,भरतपुर से रामस्वरूप कोली ,बाड़मेर से कैलाश चौधरी ,सीकर से सुमेधानंद सरस्वती ,अलवर से भूपेंद्र यादव बीकानेर से अर्जुन मेघवाल बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीया, उदयपुर मुन्नालाल, पीपी चौधरी पाली से ,गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, दुष्यंत सिंह झालावाड़, को टिकट दिया गया है।
- Advertisement -