गंभीरी नदी के बहाव में बहे चार छात्र ,दो बचाए ,दो अभी लापता!

0
- Advertisement -

बयाना, भरतपुर। राजेंद्र शर्मा जाति वरिष्ठ संवाददाता
पांचना बांध से गंभीर नदी में छोड़ा गया पानी आज जब बयाना क्षेत्र के गांव खिरकवास के पास पहुंचा तो वहां वर्षों बाद नदी में आए पानी को देखने के लिए कौतूहल वश बच्चों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी । इसी दौरान इस नदी में इसी गांव के दसवीं कक्षा के चार छात्र भी कौतूहल वश नहाने के लिए नदी में उतर गए । जिनमें से दो छात्र अभी लापता है और दो छात्रों को वहां मौजूद एक चरवाहे ने बचा लिया ।

देर शाम को भरतपुर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजीव शर्मा व तहसीलदार विनोद मीणा ने बताया कि लापता छात्र गांव खिरकवास निवासी लवकुश पुत्र सतवीर व हितेश पुत्र दिनेश गुर्जर बताए हैं। जिनकी तलाश के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अभी तक एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।इस हादसे से पीड़ित परिवारों व ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here