लक टुडे न्यूज नेटवर्क
वेनिस सिटी, इटली। स्वतंत्रता दिवस की देश में ही नहीं विदेशों में भी धूम रही, इटली में रह रहे भारतीयों ने वहां पर भी स्वतंत्रता दिवस मनाया। वेनिस सिटी जिसे नहरों का शहर भी कहा जाता है। तैरता हुआ शहर और वर्ल्ड ऑफ हेवंस भी कहा जाता है में गंगापुर सिटी की रहने वाली कृति गोमा ने प्रवासी भारतीयों की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मंच संचालन किया और कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इटली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं छात्रों ने वहां पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। वहीं कृति गोमा ने देश की आजादी का बखान किया और बताया कि किस तरह से भारत देश को आजादी मिली और किस तरह से भारत देश को आजादी दिलाने में यहां के स्वतंत्रता सैनानियों ने त्याग और बलिदान किया। आपको बता दें की कृति गोमा गंगापुर सिटी के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल बैरवा की सुपोत्री है और समाजसेवी हरियाणा बैरवा महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोमा की सुपुत्री है। जो छोटे से गांव से निकल कर इटली में पढ़ाई कर रही है । इटली में बहुत सारे भारतीय बच्चे रहकर स्टडी कर रहे हैं ।इन सब लोगों ने ही 15 अगस्त पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था, जिससे अपनी जड़ों को याद रखा जा सके और भारत माता को सच्ची श्रद्धांजलि दे सके।
इस दौरान कृति गोमा ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का मंच संचालन भी किया। कृति गोमा को इस उपलब्धि के लिए सभी ने बधाई हो शुभकामनाएं दी।