कठूमर। (दिनेश लेखी )खेड़ली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृपाल सिंह जाट को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर इकाई जूते ने ₹500000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल यादव ने बताया कि कस्बा निवासी परिवादी ने पालिका क्षेत्र में 80 फीट बाईपास रोड स्थित उसकी पट्टा सुदा एवं निर्माण स्वीकृति प्राप्त कर बनाई गई दुकानों को अवैध बताकर नहीं तोड़ने एवं परिवादी के पक्ष में रिपोर्ट देने की एवज में अधिशासी अधिकारी ने ₹500000 की रिश्वत मांगी थी। इस पर परिवादी ने शिकायत दी जिस पर एसीबी में शिकायत का सत्यापन कराया ,जिसे सही पाए जाने पर 11 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे कार्यवाही करते हुए खेड़ली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सिंह पाल सिंह निवासी गौरव पथ धौलपुर को परिषद के पास ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देश पर उनके निवास और ठिकानों पर तलाश की जा रही है । एसीबी की कार्यवाही की जानकारी मिलने पर बाजार के लोग, दुकानदार ,नगर पालिका पार्षद, नगर पालिका पहुंचे। इस दौरान नगरपालिका परिसर में उपस्थित लोग दबी जुबान अधिशासी अधिकारी पर हुई कार्यवाही को उचित ठहरा रहे थे।
- Advertisement -
- Advertisement -