- Advertisement -
शाहबाद बारां । ( आदर्श भार्गव ) केलवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर कारवाई केलवाड़ा थानाधिकारी मानसिंह मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढ़िकवानी ओर हाटरी के बीच दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर मय टीम पहुंच कर जेसीबी समेत तीन ट्रेक्टर -ट्रोलियो को जप्त किया गया। खनन माफियाओं द्वारा ढ़िकवानी ओर हाटरी के बीच खनन किया जा रहा था। वहीं मौके से चार खनन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। जेसीबी समेत ट्रेक्टर -ट्रोलियो को जप्त कर समरानियां पुलिस चौकी पर खड़ा कर आगे की कार्यवाही जारी है। इस दौरान कांस्टेबल राजकुमार कुंतल, मनोज विश्नोई सहित मय टीम मौजूद रहे।
- Advertisement -