कोटा ,केशोरायपाटन । ( लोकेश शर्मा संवाददाता ) कोटा रेलवे खण्ड में गुड़ला स्टेशन के निकट मालगाड़ी को डिब्बे पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया ।रेलवे के आला अधिकारियों ने मामले की जानकारी जुटाकर कोटा मंडल के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया ।
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसा कोटा के निकट गुड़ला स्टेशन के निकट देर शाम को हुआ । मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया।पता चलते ही कोटा से सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँच गयी। एक मालगाड़ी के पीछे के 2 डिब्बे पटरी से उतरने पर सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। मौके पर पँहुचे अधिकारियों ने ट्रेन के 2 डिब्बे पीछे से काट कर मालगाड़ी को कोटा स्टेशन पर भेजा। वही रेल प्रशासन कोटा दिल्ली मार्ग पर आवागमन बहाल करने के प्रयास में जुटा है। घटना की सूचना लगते ही केशोरायपाटन डिप्टी आशीष भार्गव सहित पुलिस जवान मौके पर पहुँच गये।