लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटड़ी , भीलवाड़ा। (केसरीमल मेवाड़ा) -सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से कोटड़ी के शंकरपुरा ग्राम में सन्त निरंकारी ब्रांच स्थानीय द्वारा विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन आज शुक्रवार शाम सात बजे से दस बजे तक सन्त श्री एच.एस.चांवला लुधियाना(पंजाब)मैंबर ऑफ एग्जीक्यूटिव कमेटी ,सन्त निरंकारी मण्डल दिल्ली की उपस्थिति में किया जा रहा है।
आज होने वाले इस सन्त समागम को लेकर जोनल इंचार्ज सन्त जगपाल सिंह राणावत भीलवाडा के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय व आसपास की ब्रांचों के सन्तो के सहयोग से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कोटड़ी के शंकरपुरा में आयोजित होने वाले सन्त समागम में भीलवाड़ा,माण्डलगढ़,शाहपुरा क्षेत्र,नन्दराय, काछोला, बडलियास, जहाजपुर सहित अन्य ब्रांचो के सैकड़ो सन्तगण भाग लेंगे। सन्त समागम के आयोजन को लेकर क्षेत्र के सन्तो में भारी उत्साह है व कोटड़ी ब्रांच के स्थानीय सन्त रामलाल,भोपाल रेबारी,भवानीराम तेली,दुर्गा लाल बंजारा, रामेश्वर लाल,सुखदेव महात्मा,रामपाल महात्मा,मुकेश महात्मा,दिनेश महात्मा,हेमराज महात्मा,देवकिशन महात्मा,सन्त सुखदेव जी बोरखेड़ा,मुकेश कुमार समर्पित चोधरियास,सन्त दुर्गालाल मोहनपुरा आदि सन्तो द्वारा सहयोग व श्रमदान कर सन्त समागम के लिए स्थल,लंगर सेवा,वाहन पार्किंग व्यवस्था, बिजली-पानी आदि सुविधाओं को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।