जयपुर। प्रदेश भर में 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। राजधानी जयपुर के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर और कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भक्तों का प्रवेश निषेध रहेगा। गोविंद देव जी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि
मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार दो दिवसीय कार्यक्रम में 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी और 31 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा।
सभी कार्यक्रम पुजारी के सानिध्य में आयोजित की जाएंगे
, वहीं कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा में 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी इस बार वर्चुअल मनाई जाएगी सुबह मंगला आरती के बाद दिन भर कई पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं रात्रि 12:00 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोनों मंदिरों की तरफ से भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।
कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, आम श्रदालुओं के लिए रहेंगे पट बंद
- Advertisement -
- Advertisement -