तहसील स्तरीय कुमावत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह कल
— कई पूर्व विधायक एवं अधिकारी रहेंगे मौजूद
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता ) तहसील स्तरीय कुमावत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार चार अगस्त को रेनवाल में नगर पालिका कार्यालय के सामने, कुमावत समाज भवन में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान सरकार में देवस्थान, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम जेठीवाल ने बताया कि समारोह में कुमावत समाज की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। महामंत्री श्रवण लाल कुमावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला, राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल सेमिनार का भी आयोजन होगा। जिसमें समाज के मोटीवेटर प्रदीप कुमावत, गिरधारी लाल, रमेश कुमार एवं शंकरलाल द्वारा समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मोटिवेट किया जाएगा। समिति मंत्री ओंकारमल मारवाल ने बताया कि इसके अलावा पूर्व विधायक नवरतन राजोरिया, निर्मल कुमावत, दांतारामगढ़ भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवजीराम कुमावत, कृषि उपनिदेशक भंवरलाल बेडवाल, सहायक प्रोफेसर शंकरलाल झुनझुनोदिया, प्रमुख व्यवसायी प्रेमचंद बासनीवाल, डॉक्टर सुनीता कुमावत देवीलाल हॉस्पिटल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।